सफलता

सफलता

संगत का विशेष ध्यान रखे ,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारो से आती है और
अच्छे विचार अच्छे लोगो के
संपर्क से आते है |

अफ़सोस

अफ़सोस

वक्त निकल जाने के बाद
क़द्र की जाए तो कद्र नहीं
अफ़सोस कहलाता है |

कर्मो का गणित

कर्मो का गणित

कर्मो का गणित बड़ा
सीधा और सरल है ,
कर भला हो भला
और कर बुरा हो बुरा |

आशीर्वाद

आशीर्वाद

आपके साथ कितना भी छल क्यों ना
हुआ हो ,परन्तु परमात्मा का
आशीर्वाद आपसे कोई छीन
नहीं सकता |

ईश्वर

ईश्वर

माफ़ करना सीखिए क्योंकि
हम भी ईश्वर से यही उम्मीद
रखते है |

दिलचस्पी

दिलचस्पी

जिस दिन हमारा मन परमात्मा को
याद करने और उसमे दिलचस्पी लेना
शुरूं कर देगा | उस दिन हमारी
परेशानियां हम में दिलचस्पी लेना
बंद कर देगी |

भगवान

भगवान

यदि हर कार्य यह समझ कर
किया जाए की भगवान मेरा
साथी है ,तो असम्भव कार्य
भी सम्भव हो जाएगा |

हमेशा

हमेशा

हमेशा दुसरो की मदद के
लिए तैयार रहिये ,
क्या पता आपकी छोटी सी
मदद से किसी की जिंदगी
संवर जाए |

उत्तराधिकारी

उत्तराधिकारी

सम्पति के उत्तराधिकारी अनेक
लोग हो सकते है ,लेकिन
अपने कर्मो के उत्तराधिकारी
केवल हम स्वयं ही होते है |

मुस्कुराना

मुस्कुराना

सब कुछ छोड़ देना लेकिन
मुस्कुराना और उम्मीद
मत छोड़ना |

माफ़

माफ़

मुँह से माफ़ करने में किसी
को वक़्त नहीं लगता पर
दिल से माफ़ करने में सारी
उम्र बीत जाती है |

शुक्रिया

शुक्रिया

हम शिकायत बहुत ज्यादा करते है ,
इसलिए हमे शुक्रिया करना चाहिए
शुक्रिया करने से हमारी शक्ति
बढ़ती जाती है |

खाना

खाना

हमेशा ऐसे व्यक्ति के हाथों से बना खाना खाना
चाहिए जो बिना चिंता या डर या किसी
गुस्से के खाना बनाते हो वर्ना उनके vibration
उनके विचार आपके अंदर आ जायेंगे |

बटन

बटन

में आत्मा शक्तिशाली हूँ कोई मशीन नहीं ,
जो कोई भी आये ,और बटन दबाये,
की कभी गुस्सा हो जाऊँ कभी परेशान हो जाऊं |
मन को शांत करने का एक ही तरीका है
No Reply .
मुख से भी और मन से भी |

ईश्वर

ईश्वर

लोग कहते है की पैसा रखो,
बुरे वक़्त में काम आएगा |
में कहती हूँ ईश्वर पर यकीन रखो ,
बुरा वक़्त ही नहीं आएगा |

भावना

भावना

नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते है ,
हम कहाँ और क्या देखते है ,
यह हमारे मन की भावना
पर निर्भर है |

जिंदगी

जिंदगी

जिंदगी तब बेहतर होती है ,
जब आप खुश होते है। ......
पर जिंदगी तब बेहतरीन होती है,
जब आपकी वजह से कोई और
खुश होता है |

ईर्ष्या

ईर्ष्या

ईर्ष्या इंसान को ऐसा
नष्ट कर देती है जैसे कीट
कपडे को | इसलिए ईर्ष्या द्वारा
स्वयं को नष्ट न होने दे |

मौसम

मौसम

हवाये अगर मौसम के रुख
को बदल सकती है तो
दुआएँ भी मुसीबत के पलो का
रुख बदल देती है।

खुश

खुश

वह अपने अनुसार होंगे और
हम अपने,
एक दूसरे की भिन्नता को स्वीकार कर ले तो
खुश रहना सहज और स्वाभाविक
हो जायेगा |

गलत

गलत

वह हमारे साथ गलत कर रहे है ,
हम तो अपने साथ सही कर ले |

Bk Shivani

सुंदर

सुंदर

मन वही सोचे जो मुझे सुख दे ,
मुख वही बोले जो दुसरो को
सम्मान दे ,हाथ वही कर्म करे,
जो सृष्टि को सुंदर बनाये |

स्वच्छ मन अभियान

स्वच्छ मन अभियान

स्वच्छ मन अभियान

अपनी अंदर की दुनियां को स्वच्छ रखे ,
अंदर की दुनियां से ही बाहर
की दुनिया बनती है |

शिकायत

शिकायत

शिकायत करना आसान है ,
लेकिन शुक्राना करना और
भी आसान है |

भाग्य

भाग्य

अगर भगवान् हमारा भाग्य
लिखते तो
वो सबसे बढ़िया भाग्य होता।
हमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी
मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है।
भगवान् की इच्छा से नहीं।

BK SHIVANI

सम्मान

सम्मान

किसी के लिए अपना सब कुछ
कुर्बान
कर देना इतना मुश्किल नहीं है…
लेकिन उस इंसान को खोज पाना
मुश्किल है जो आपकी कुर्बानी
का सम्मान करे।

BK SHIVANI

विजेता

विजेता

कभी भी घमंड या अहंकार में
अपना सर
ऊँचा ना उठाएं। याद रखिये
स्वर्ण पदक
विजेता भी तभी पदक पाता है
जब वो अपना सर झुकाता है।

BK SHIVANI

खुशियाँ

खुशियाँ

अगर आप किसी की खुशियाँ
लिखने वाली
पेन्सिल नहीं हो सकते हैं तो एक
अच्छा सा
इरेजर बनिए जो उनका दुःख
मिटा सके…

BK SHIVANI

विजन

विजन

अगर आप अपना ,
विजन ऊँचा रखेंगे ,
तो आपका सिर ,
अपने आप उठा रहेगा I

BK SHIVANI

अनुभव

अनुभव

'साइंस और आध्यात्म दोनी एक ही ,
चीज कहते है की –
विश्वास मत करो बल्कि अनुभव करो I

BK SHIVANI '

एक क्षण में

एक क्षण में

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके ,
उतना नही थकता है ,
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में,
ही थक जाता है I

BK SHIVANI'

पुण्य

पुण्य

पाप करना नही पड़ता है हो जाता है ,
और पुण्य ,
होता नही है करना पड़ता है I

BK SHIVANI

ख़ुशी

ख़ुशी

हम नेगेटिव बातो से,
जितना दूर रहेगे उतना ही,
ख़ुशी के नजदीक रहेगे I

BK SHIVANI

प्रसन्नचित

प्रसन्नचित

सकरात्मक सोच से व्यक्ति ,
सदा तनाव से ,
मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है I

BK SHIVANI

सावधान

सावधान

किसी को अपनी वाणी से कष्ट मत पहुचाहिये,
आप में भी गलतिया है और,
दुसरो के पास भी जुबान है तो सावधान रहिये I

BK SHIVANI

बोझ

बोझ

'जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है ,
हमेशा डूब जाता है ,
फिर चाहे वह बोझ सामान का हो ,
या अभिमान का I

BK SHIVANI
'

हमेशा

हमेशा

बुराई कितनी भी बड़ी ,
क्यू न हो जाए ,
अच्छाई के सामने ,
हमेशा छोटी ही रहती है I

BK SHIVANI

इन्सान

इन्सान

क्रोध और गुस्सा इन्सान को,
तभी आता है जब वह अपने आपको,
कमजोर और हारा हुआ मान लेता है I

BK SHIVANI

सफलता

सफलता

सिर्फ सपने देखने से कुछ नही होता है ,
सफलता हमेशा प्रयासों से ,
ही हासिल होती है I

BK SHIVANI

महसूस

महसूस

घमंड की सबसे बुरी बात है की ,
आप यह महसूस ही नही ,
कर सकते है की आप गलत भी हो I

BK SHIVANI

जब तक

जब तक

जब तक आप खुद,
दुखी नही, होना चाहते है,
तब तक,कोई आपको
दुखी नही ,कर सकता है I

BK SHIVANI

भाग्यशाली

भाग्यशाली

भाग्यशाली वे लोग नही होते है ,
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है ,
बल्कि वे भाग्यशाली होते है ,
जिन्हें जो भी मिलता है ,
उसे अच्छा बना लेते है I

BK SHIVANI

प्रयास

प्रयास

अमीर बनने के सिर्फ दो ही तरीके है ,
आप जो भी चाहते है ,
उसे पाने की भी कोशिश करे और ,
जो आपको मिल गया है ,
उसमे खुश रहने का प्रयास करे I

BK SHIVANI

ज्यादातर समस्याएं

ज्यादातर समस्याएं

हमारे जीवन की ज्यादातर समस्याएं ,
हमारे बोलने के लहज़े से पैदा होती हैं।
इससे मतलब नहीं है ,
कि हम क्या कहते हैं,
इससे मतलब है कि हम कैसे कहते हैं ,
क्या आप सहमत हैं?
BK SHIVANI